Admission For के लिए दो Fee Category दि गयी है, जिनका फीस सम्बंधित जानकारी के साथ School Timing भी Fee Structure में दिया गया है। कृपया ध्यानपूर्वक समझ कर ही Fee Category का चयन करें।
एडमिशन हेतु आवेदन फार्म में संक्षिप्त जानकारी चाही गयी है अतः सही सही जानकारी भरे एवं Admission For एवं Other Optional Facility की चाही गयी जानकारी भी सही सही भरे इसमें सत्र के दौरान परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।
बस Option की सुविधा दी जा रही है, अतः आवश्यकतानुसार ही बस चालकों एवं परिचालकों की व्यवस्था की जाती है। बसों की Seating Capacity व्यवस्था RTO के नियमो के अंतर्गत मांग एवं पूर्ति के हिसाब से ही की जाती है।
सम्पूर्ण जानकारी Prospectus & Registration Form में सही सही भरे। इस सम्पूर्ण जानकारी के आधार पर Entrance टेस्ट लिया जायेगा एवं सिलेक्शन होने पर निर्धारित Fee/Charges ऑफिस कार्यालय में Cash / Swipe Card के माध्यम से जमा करने के पश्चात् Provisional Admission दिया जायेगा। Provisional Admission (Allow to Sit in Classes) के तत्पश्चात दिए गए दिशा निर्देशों और चाहे गए नियमानुसार आवश्यक documents स्कूल में Submit (जमा) करने पर scholar allotment किया जायेगा।